Health tips: पसीने की बदबू को दूर करने के उपाय
Health tips: पसीने की बदबू को दूर करने के उपाय
Health tips: पसीने की बदबू एक आम समस्या है, खासकर गर्मियों में या जब हम ज्यादा मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ आसान उपायों से इस समस्या को कम किया जा सकता है.
रोजाना दो बार स्नान करें. इससे शरीर की गंदगी और बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं, जो पसीने की बदबू का कारण बनते हैं.
हरी सब्जियां, फल और पानी का सेवन बढ़ाएं. ये शरीर को हाइड्रेटेड रखेंगे और शरीर की प्राकृतिक खुशबू को बनाए रखेंगे.
एंटीपर्सपिरेंट का इस्तेमाल करें, जो पसीने को रोकने में मदद करता है. ये पसीने की बदबू को भी कम करते हैं.
पसीने वाले हिस्सों को अच्छी तरह से सुखाएं. गीले कपड़े बदबू को बढ़ाते हैं, इसलिए कपड़े बदलते समय ध्यान रखें कि वे पूरी तरह सूखे हों.
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसे पसीने वाले हिस्सों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें, फिर धो लें.
Also read: Indian diet plan for weight loss: वजन घटाने के लिए भारतीय किचन के सुपरफूड्स
बेकिंग सोडा पसीने की बदबू को नष्ट करने में मदद करता है. इसे पसीने वाले हिस्सों पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद धो लें.
प्राकृतिक कपड़े जैसे कि कपास पहनें, जो पसीने को सोखते हैं और त्वचा को सांस लेने में मदद करते हैं. सिंथेटिक कपड़े बदबू को बढ़ा सकते हैं.
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. थोड़ी सी हल्दी को नारियल तेल में मिलाकर पसीने वाले हिस्सों पर लगाएएं और कुछ समय के लिए छोड़ें.
अच्छा डियोड्रेंट लगाना भी मददगार हो सकता है. यह पसीने की बदबू को छुपाने और ताजगी बनाए रखने में सहायक होता है.
Also read: Cortisol hormones: कोर्टिसोल का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव
इन आसान उपायों से पसीने की बदबू को कम किया जा सकता है और आप ताजगी और आत्मविश्वास के साथ रह सकते हैं.
The post Health tips: पसीने की बदबू को दूर करने के उपाय appeared first on Prabhat Khabar.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
LEO 1 Software: शैक्षणिक संस्थानों की परेशानियां चुटकियों में दूर करेगा यह नया सॉफ्टवेयर
August 15, 2024Air India ने दिल्ली-नारिता-दिल्ली सेक्टर की उड़ानें रद्द की, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला
August 15, 2024
Comments 0