Google Pixel 9 Series: गूगल ने एक साथ चार पिक्सल स्मार्टफोन भारत में उतारे, मिलेगा फीचर्स का फुल पैकेज
Google Pixel 9 Series: गूगल ने एक साथ चार पिक्सल स्मार्टफोन भारत में उतारे, मिलेगा फीचर्स का फुल पैकेज
Google Pixel 9 Series: गूगल ने अपनी पिक्सल सीरीज के नये स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9 Pro XL फोन लॉन्च किये गए हैं. इन सभी फोन्स को भारत के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया है. सभी फोन के साथ Tensor G4 प्रॉसेसर और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट मिला है. खास बात यह है कि Google ने नये Pixel 9 सीरीज के सभी फोन को 7 साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलने का वादा किया है. गूगल ने पिक्सल सीरीज के अलावा Gemini Era के तहत बेहतरीन AI फीचर्स भी दिये गए हैं. इसके साथ ही, पिक्सल की नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च किये गए हैं. इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी के लिए यहां पढ़ें-
ड्यूल सिम (नैनो सिम + ई-सिम) वाला पिक्सल 9 फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है.
फोन में गूगल सात साल के ओएस अपडेट, सिक्योरिटी पैच और पिक्सल ड्रॉप्स दिये हैं.
इस फोन में 6.3 इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) सुपर एक्चुआ OLED डिस्प्ले मिलता है.
यह फोन 422ppi पिक्सल डेंसिटी, 2700nits तक की पीक ब्राइटनेस और 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर भी दिया गया है.
यह Tensor G4 चिपसेट के साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रॉसेसर से लैस है.
फोन की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है.
Apple iPhone के लिए हर महीने देने होंगे 1600 रुपये
POCO M6 Plus 5G Launch Review: पोको के इस धाकड़ 108 MP कैमरा वाले फोन का कमाल, फीचर्स बेमिसाल
Google URL Shortener: बंद हो रही गूगल की यह सर्विस, क्या आप इससे होंगे प्रभावित?
Pixel 9 Pro में 6.3 इंच (1280 x 2856) सुपर एक्चुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले मिलता है.
इसमें 495ppi पिक्सल डेंसिटी, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 1Hz से 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलता है.
हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
गूगल पिक्सल 9 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर है.
पिक्सल 9 प्रो XL में 486ppi पिक्सल डेंसिटी की स्क्रीन मिलती है.
120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच (1,344 x 2,992) सुपर एक्चुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले है.
हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
गूगल पिक्सल 9 प्रो XL की स्टार्टिंग प्राइस 1099 डॉलर है.
गूगल ने पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को 8 इंच (2,076×2,152 पिक्सल) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर स्क्रीन के साथ पेश किया है.
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस दिया गया है.
बाहर की ओर इसमें 6.3 इंच (1,080×2,424 पिक्सल) OLED एक्चुअल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और इनर स्क्रीन के जैसा पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है.
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की शुरुआती कीमत 1799 डॉलर है.
गूगल की यह वॉच स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आयी है.
इसमें एक कस्टम प्रॉसेसर भी दिया गया है.
यह स्मार्टवॉच दो वर्जन में मिलेगी, जिसमें 41mm और 45mm वर्जन शामिल हैं.
41mm की कीमत 349 डॉलर और 45mm की कीमत 399 डॉलर है.
गूगल के इन बड्स में नया डिजाइन देखने को मिलेगा.
इसमें बड़ा स्पीकर ग्रिल और विंग टिप्स जैसे फीचर्स हैं.
नॉयज कैंसेलेशन और स्पैटियल ऑडियो प्लेबैक जैसी खूबियां भी मिलेंगी.
गूगल के नये बड्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट और एलईडी इंडिकेटर मौजूद हैं.
पिक्सल बड्स प्रो 2 की कीमत 229 डॉलर है.
The post Google Pixel 9 Series: गूगल ने एक साथ चार पिक्सल स्मार्टफोन भारत में उतारे, मिलेगा फीचर्स का फुल पैकेज appeared first on Prabhat Khabar.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
LEO 1 Software: शैक्षणिक संस्थानों की परेशानियां चुटकियों में दूर करेगा यह नया सॉफ्टवेयर
August 15, 2024Air India ने दिल्ली-नारिता-दिल्ली सेक्टर की उड़ानें रद्द की, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला
August 15, 2024
Comments 0