Buchi Babu Tournament 2024: जानें क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट? जिसमें हिस्सा लेंगे सूर्या, ईशान और श्रेयस
Buchi Babu Tournament 2024: जानें क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट? जिसमें हिस्सा लेंगे सूर्या, ईशान और श्रेयस
Buchi Babu Tournament 2024: भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ खेलेगी. ये एक टेस्ट मुकाबला होगा. महर इससे पहले एक खबर निकल के सामने आ रही है कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. ये पढ़कर अब आपके मन में भी सवाल उठने लगा होगा कि क्या है ये बुची बाबू टूर्नामेंट. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बुची बाबू टूर्नामेंट को भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंट्स में से एक है. इस टूर्नामेंट का नाम मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के अग्रणी प्रयासों से आया है. मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू को बुची बाबू के नाम से भी जाना जाता है. बुची बाबू को मद्रास में क्रिकेट का परिचय करने के लिए अग्रणी माना जाता है. इस बुची बाबू टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार का बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट तमिलनाडु में होगा. तमिलनाडु में चार अलग-अलग जगहों पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम शामिल है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अगस्त, गुरुवार से हो रही है.
ALSO READ: कौन है जैस्मिन वालिया? क्या पांड्या सच में कर रहे हैं डेट
खेले जाने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी के नियमों का उपयोग किया जाएगा. जिसके तहत रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल होने वाले चार दिवसीय प्रारूप का पालन होगा. मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी, जबकि रनरअप को 2 लाख रुपये मिलेंगे. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा और दो स्थानीय टीमें हिस्सा लेंगी. दो स्थानीय टीमें TNCA-11 और TNCA प्रेसिडेंट-11 होंगी. 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.
The post Buchi Babu Tournament 2024: जानें क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट? जिसमें हिस्सा लेंगे सूर्या, ईशान और श्रेयस appeared first on Prabhat Khabar.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
LEO 1 Software: शैक्षणिक संस्थानों की परेशानियां चुटकियों में दूर करेगा यह नया सॉफ्टवेयर
August 15, 2024Air India ने दिल्ली-नारिता-दिल्ली सेक्टर की उड़ानें रद्द की, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला
August 15, 2024
Comments 0