R G Kar Hospital Incident : बीजेपी का आरोप- ममता बनर्जी के गुंडों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
R G Kar Hospital Incident : बीजेपी का आरोप- ममता बनर्जी के गुंडों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
R G Kar Hospital Incident : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी और प्रदेश की ममता सरकार पर जमकर हमला किया. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. अस्पताल में पिछले सप्ताह एक परास्नातक महिला ट्रेनी डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
सत्तारूढ़ टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में गुरुवार को तड़के हुई गुंडागर्दी ने सभी हदें पार कर दीं. उन्होंने पुलिस से कहा कि वह इस घटना में शामिल हर अपराधी पर एक्शन ले और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करे, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो. इस बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- जब पश्चिम बंगाल के शांतिपूर्ण नागरिक सड़कों पर उतरे, तो क्रूर गुंडों ने पूर्व नियोजित हमला कर आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की. इससे वहां अफरातफरी मच गई और लोग घायल हो गए.
बीजेपी ने सवाल कि इस हमले के दौरान कोलकाता पुलिस कहां थी? वह कहीं छिपी रही और नुकसान होने के बाद ही सामने आई. अपनी विफलता स्वीकार करने के बजाय वे आंदोलन और मीडिया को बलि का बकरा बना रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए ‘‘टीएमसी के गुंडों’’ ने की है.
Read Also : R G Kar Hospital Incident : आरजी कर अस्पताल बना रणक्षेत्र, उत्तेजित लोगों ने पुलिस की गाड़ी और बैरिकेड तोड़ा, मचा हंगामा
अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ की घटना हुई. अस्पताल का दौरा करने के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने दावा किया कि मीडिया की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. स्थिति और बिगड़ गई है.
The post R G Kar Hospital Incident : बीजेपी का आरोप- ममता बनर्जी के गुंडों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ appeared first on Prabhat Khabar.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
LEO 1 Software: शैक्षणिक संस्थानों की परेशानियां चुटकियों में दूर करेगा यह नया सॉफ्टवेयर
August 15, 2024Air India ने दिल्ली-नारिता-दिल्ली सेक्टर की उड़ानें रद्द की, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला
August 15, 2024
Comments 0