Maharashtra Politics: बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार के बेटे लड़ सकते हैं चुनाव, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत
Maharashtra Politics: बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार के बेटे लड़ सकते हैं चुनाव, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि उनके पुत्र जय पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह पार्टी तय करेगी.
पिछले कई कार्यकाल से पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्हें अब और चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. हालांकि राज्य राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे ने बाद में कहा कि अजित पवार ने यह नहीं कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. मीडिया से बातचीत में अजित पवार इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या जय को उनके समर्थकों की मांग के अनुसार बारामती सीट से मैदान में उतारा जाएगा. इस पर उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र है. मुझे इसमें (चुनाव लड़ने में) कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि मैंने सात या आठ चुनाव लड़े हैं. अगर लोग और समर्थक ऐसा सोचते हैं, तो (राकांपा) संसदीय बोर्ड इस पर चर्चा करेगा.
Also Read: Bangladesh Violence Against Hindu: हिंदुओं पर हमले से पीएम मोदी चिंतित, लाल किले से कही ये बात
अजित पवार ने कहा कि अगर संसदीय बोर्ड और ‘लोगों’ को लगता है कि जय को मैदान में उतारा जाना चाहिए, तो राकांपा उन्हें मैदान में उतारने के लिए तैयार है. इससे पहले उनके बड़े बेटे पार्थ पवार ने 2019 में मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन भारी अंतर से हार गए.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी चचेरी बहन और प्रतिद्वंद्वी राकांपा (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे, अजित ने कहा कि वह इस समय राज्य के दौरे पर हैं और किसी स्थान पर अपनी सभी बहनों से मिलेंगे. उन्होंने कहा, अगर सुप्रिया सुले वहीं होंगी जहां मैं रहूंगा, तो मैं उनसे मिलूंगा. उन्होंने अपने और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच मतभेदों के बारे में मीडिया खबरों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों साथ मिलकर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं.
The post Maharashtra Politics: बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार के बेटे लड़ सकते हैं चुनाव, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत appeared first on Prabhat Khabar.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
LEO 1 Software: शैक्षणिक संस्थानों की परेशानियां चुटकियों में दूर करेगा यह नया सॉफ्टवेयर
August 15, 2024Air India ने दिल्ली-नारिता-दिल्ली सेक्टर की उड़ानें रद्द की, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला
August 15, 2024
Comments 0